शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग, अतिसंवेदनशील बूथ की बनेगी सूची
A list of hypersensitive booths will be prepared
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
इस बार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और किसी भी तरह की धांधली को रोकना है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के चारों प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी मतदान केंद्र पर बिजली की समस्या नहीं आनी चाहिए. अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि मतदान प्रक्रिया के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे, ताकि वेबकास्टिंग में कोई बाधा न आए.वही, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्रवार भेद्यता मानचित्रण तैयार कर जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है. इसका उद्देश्य संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना है. इसके अतिरिक्त, उन सभी स्थानों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती और आवास के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और शौचालय सुनिश्चित करने को भी कहा. इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने करने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव संबंधी सभी कार्य बिना किसी चूक के पूरे हों.
इपिक संख्या का उपयोग नाम हटने की जाने वजह
बताया गया कि निर्वाचक सूची प्रकाशित कर दी गई है. इस सूची में उन सभी मतदाताओं का विवरण शामिल है, जिनका नाम 2025 की मूल मतदाता सूची में तो था, लेकिन 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में किसी कारणवश छूट गया है. ऐसे मतदाता अपनी इपिक संख्या का उपयोग करके ऑनलाइन अपनी जानकारी और नाम हटने का कारण देख सकते हैं. इसके अलावा, यह सूची प्रखंड कार्यालयों, पंचायत भवनों, नगर निकाय कार्यालयों और सभी मतदान केंद्रों पर भी उपलब्ध है.जिन मतदाताओं को इस सूची के संबंध में कोई आपत्ति है, वे अपने आधार कार्ड की प्रति के साथ नियमानुसार दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे.
सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की एसी-वाइज तैनाती की गई है. उनकी सूची तैयार कर ली गई है और उन्हें चुनाव संबंधी कार्यों के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
