जिला अभिलेखागार : ब्रिटिशकालीन और फारसी दस्तावेजों की बनेगी सूची

A list of British and Persian documents will be made

By Prabhat Kumar | August 13, 2025 9:15 PM

तीन-सदस्यीय टीम ने बुधवार को जिला अभिलेखागार का निरीक्षण किया फोटो मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय, पटना की एक तीन-सदस्यीय टीम ने बुधवार को जिला अभिलेखागार का निरीक्षण किया. इस टीम ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से भी मुलाकात की.टीम के निदेशक डॉ. मो. फैसल अब्दुल्लाह ने जिलाधिकारी को बताया कि जिला अभिलेखागार में दस्तावेजों के रखरखाव में कमी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यहां रखे गए सभी दस्तावेज, विशेषकर 25 साल से अधिक पुराने दस्तावेज, बहुत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें सुरक्षित रखने और संरक्षण करने की तत्काल आवश्यकता है. इस पर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिला अभिलेखागार के लिए एक नए और आधुनिक भवन का निर्माण हो रहा है. इसके पूरा होने पर सभी दस्तावेजों को वहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो दस्तावेज प्रशासनिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं, उन्हें राज्य अभिलेखागार में भेजा जाएगा. टीम के निदेशक ने बताया कि वे इस महीने दोबारा निरीक्षण के लिए आएंगे. इस दौरान वे पुराने अभिलेखों की सूची की जांच करेंगे. उन्होंने ब्रिटिशकालीन और फारसी दस्तावेजों की सूची बनाने को कहा है ताकि उन्हें राज्य अभिलेखागार में भेजा जा सके. इस टीम में पुराभिलेखपाल राम कुमार सिंह, सरपंच राम, और मो. असलम भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है