Muzaffarpur : धान की रोपनी करने गये मजदूर की लुधियाना में मौत

Muzaffarpur : धान की रोपनी करने गये मजदूर की लुधियाना में मौत

By ABHAY KUMAR | June 3, 2025 10:27 PM

औराई. लुधियाना शहर के हमरा थाना के रानीकेपिंड गांव में धान की रोपनी करने गये औराई के मजदूर की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. मजदूर थाना क्षेत्र की अमनौर पंचायत के रसलपुर गांव निवासी विष्णु राम (48) था़ वह ढोरा राम का पुत्र था. ग्रामीण विजय राय ने बताया कि वह बीते 28 मई को ही धान रोपने पांच लोगों के साथ लुधियाना गया था. घटना की सूचना साथियों ने दी और बताया कि वह मंगलवार की सुबह धान रोपने जा रहा था़ इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया. विष्णु राम को एक बेटा है, जो प्रदेश में काम करता है़ वहीं पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है