Muzaffarpur : केरल में मार्बल लदा ट्रक पलटने से बोचहां के मजदूर की मौत

Muzaffarpur : केरल में मार्बल लदा ट्रक पलटने से बोचहां के मजदूर की मौत

By ABHAY KUMAR | September 12, 2025 10:27 PM

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की उनसर पंचायत के बोरबारा गांव के एक मजदूर की केरल में मार्बल लोड कर जाते समय रास्ते में ट्रक पलट गया, जिसमें दबने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. केरल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके (मृतक) परिजन को सौंप दिया. घटना केरल के कोजीहीड जिले के कुडुवैली थाना क्षेत्र में हुई़ मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पहले युवक गांव के ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करने केरल गया था. वहां मार्बल ट्रक पर लोड कर आठ सितंबर को अनलोडिंग करने कम्पनी की ओर से जा रहा था. रास्ते में मार्बल लदा ट्रक पलट गया, जिससे उस पर सवार मजदूर की दबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बोरबारा गांव के पवित्र राम के पुत्र रामनाथ राम के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार की शाम घर लाया गया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया़ सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीण व पैक्स अध्यक्ष शशि कपूर उर्फ चरण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार, राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, रंजीत सिंह, विजय कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी. बताया कि घटना के बाद मार्बल कंपनी के मालिक और ठेकेदार ने मृतक परिजन को दाह-संस्कार के लिए एक-एक लाख रुपये दिये हैं. उसे चार पुत्री व एक पुत्र है. वह बेटियों की शादी कर चुका है. मुखिया सरोज कुमारी ने बताया कि घटना दुखद है. हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा. डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को आयुर्वेदिक सुविधा संघ की ओर से नि:शुल्क दिया जायेगा. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बेरोजगारी के कारण गांव के पांच दर्जन से अधिक मजदूर केरला में मजदूरी करने को विवश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है