कांटी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

कांटी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

By PRASHANT KUMAR | May 7, 2025 10:20 PM

कांटी. थाना क्षेत्र से बुधवार की अहले सुबह पिकअप गाड़ी से खीरा के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. सूत्रों के अनुसार भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पिकअप और उसके चालक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. शराब कारोबारी तरह तरह के हथकंडे अपना पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का काम करता रहता है. गुप्त सूचना पर थाना की पुलिस ने पॉलीथिन की पैकेट में खीरा लोड गाड़ी को रोक जांच शुरू की. हालांकि पैकेट में खीरा देख पुलिस को पहले ही शक हो गया था. छानबीन में खीरा के नीचे छुपा कर रखी गई विदेशी शराब देख पुलिस पिकअप को थाने ले आई. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि पिकअप से लाई जा रही शराब बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि अभी शराब की गिनती की जा रही है. रामनाथ प्रसाद ने बताया कि गिनती के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर कानून संगत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है