Muzaffarpur : तेज रफ्तार डंपर ने पढ़ने जा रही छात्रा को रौंदा, मौत

Muzaffarpur : तेज रफ्तार डंपर ने पढ़ने जा रही छात्रा को रौंदा, मौत

By ABHAY KUMAR | November 20, 2025 10:12 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर महमदपुर बलमी चौक के समीप गुरुवार को साइकिल से कंप्यूटर क्लास करने जा रही छात्रा को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया़ घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं साथ चल रहीं दो सहेलियां बाल-बाल बच गयी़ं हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया़ लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने पंसलवा स्थित एक लाइन होटल पर गाड़ी लगाकर फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया. छात्र मीरा कुमार (मृतका) जगदीाहपुर कुशाही निवासी महेन्द्र पंडित की पुत्री थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे. इस कारण मार्ग पर करीब आधा घंटा तक गाड़ियों का आवागमन ठप रहा. मौके पर मोतीपुर पुलिस, सीओ तरुण कुमार और मुखिया श्रीकांत कुमार पहुंचे और लोगों को शांत कराकर आवागमन चालू कराया़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. बताया जा रहा है कि मीरा कुमार अपनी दो सहेलियों के साथ कंप्यूटर का क्लास करने मोतीपुर जा रही थी. जैसे ही महमदपुर बलमी पंचायत सरकार भवन के पास पहुंची कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. वहीं डंपर को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार हो गया है. मृत छात्रा के परिजन द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई होगी. मुखिया ने चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सीओ से की. सीओ ने कहा कि नियमानुसार मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है