गैस टैंकर व कद्दू लदे पिकअप में टक्कर, दोनों वाहन पलटे

एनएच-28 थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को गैस टैंकर व कद्दू लदे पिकअप में टक्कर हो गयी, उसके बाद दोनों वाहन पलट गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:20 PM

प्रतिनिधि, मनियारी एनएच-28 थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को गैस टैंकर व कद्दू लदे पिकअप में टक्कर हो गयी, उसके बाद दोनों वाहन पलट गये. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों वाहन को मामूली क्षति हुई है़ वहीं दोनों वाहनों का चालक सुरक्षित है. घटना बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. पुलिस ने वाहनों को हटवाकर आवागमन चालू कराया. एसआइ अभिषेक कुमार ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप दो वाहनों की टक्कर की सूचना मिली थी़ घटनास्थल से वाहनों को हटवाकर आवागमन चालू करा दिया गया. किसी ने कोई आवेदन या कोई शिकायत नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है