Muzaffarpur : जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
Muzaffarpur : जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
औराई. थाना क्षेत्र की नयागांव पंचायत के नयागांव निवासी अमरनाथ राय के 11 वर्षीय पुत्र प्रतीक कुमार की गांव के चौधरी टोला के समीप जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर रामप्रवेश सहनी सहित अन्य लोगों ने शव को बरामद किया़ परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया़ शव का देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, प्रतीक अपने तीन दोस्तों के साथ खेलने गया था़ खेलने के क्रम में उसका पैर फिसल गया, जिस कारण गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गयी़ घटना की सूचना उसके दोस्तों द्वारा परिजनों को दी गयी़ विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के आसपास जगह-जगह अवैध रूप से मिट्टी खोद कर गड्ढा छोड़ दिया गया है़ इस कारण आये दिन ऐसी घटना होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
