31 से शुरू होगी लोक आस्था का पर्व चैती छठ

एक अप्रैल काे खरना, दो को संध्या अर्घ मुजफ्फरपुर : लोक आस्था का पर्व चैती छठ 31 मार्च से मनायी जायेगी. इस दिन नहाय खाय के साथ चार दिवसीय पर्व की शुरुआत हो जायेगी. शहर के व्रतियों ने पूजा की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. बाजार में सूप-दउरा की बिक्री बढ़ गयी है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2017 3:47 AM

एक अप्रैल काे खरना, दो को संध्या अर्घ

मुजफ्फरपुर : लोक आस्था का पर्व चैती छठ 31 मार्च से मनायी जायेगी. इस दिन नहाय खाय के साथ चार दिवसीय पर्व की शुरुआत हो जायेगी. शहर के व्रतियों ने पूजा की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.
बाजार में सूप-दउरा की बिक्री बढ़ गयी है. हर वर्ष चैती छठ करनेवाले व्रतियों की बढ़ोतरी के कारण सूप-दउरा की मांग भी बढ़ी है. पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ भी बढने लगी है. लोक आस्था के इस पर्व में हर वर्ष नये लोग जुड़ने लगे हैं.
यही कारण है कि इस बार जिला प्रशासन ने नदी तटों पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया है. साथ ही चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version