ब्लड चढ़ाने से मना करने पर तोड़फोड़

आक्रोश. ब्रह्मपुरा में दो घंटे तक किया हंगामा मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाने के जूरन छपरा स्थित क्लिनिक में रविवार की शाम मरीज को लोकल ब्लड चढ़ाने से मना करने पर परिजनों ने क्लिनिक में दो घंटे तक बवाल किया. जम कर रोड़ेबाजी की़ घटना में क्लिनिक के कई कर्मचारियों को चोटें आयी हैं. डॉक्टरों ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 4:27 AM

आक्रोश. ब्रह्मपुरा में दो घंटे तक किया हंगामा

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाने के जूरन छपरा स्थित क्लिनिक में रविवार की शाम मरीज को लोकल ब्लड चढ़ाने से मना करने पर परिजनों ने क्लिनिक में दो घंटे तक बवाल किया. जम कर रोड़ेबाजी की़ घटना में क्लिनिक के कई कर्मचारियों को चोटें आयी हैं. डॉक्टरों ने उसका विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. क्लिनिक में तोड़फोड़ भी की. घटना के बाबत क्लिनिक के संचालक डॉ राजेश कुमार ने ब्रह्मपुरा थाने में शिकायत की है. इसमें वैशाली जिला के शेखपुरवा निवासी पुनीत राम व उसके पुत्र विष्णुदेव राम को नामजद और 50 अज्ञात को आरोपित किया है.
प्राथमिकी में डॉ राजेश ने कहा है कि उनके क्लिनिक में भरती वैशाली जिले के शेखपुरवा निवासी मालती देवी का इलाज चल रहा है. मरीज के शरीर से अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसके परिजन को ब्लड लाने को बोला गया. इसके बाद शाम पांच बजे मालती के ससुर मार्केट से ब्लड लेकर आये. ब्लड पर किसी भी प्रमाणित संस्थान का मार्का नहीं था. इस कारण डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने से मना कर दिया. इससे आक्रोशित मरीज के परिजन क्लिनिक में हंगामा करने लगे. क्लिनिक के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वे गाली- गलौज करते हुए मार्केट के तरफ चले गये. कुछ देर बाद 50 से अधिक लोग आ गये़ रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ शुरू कर दी़ इससे अफरातफरी
मच गयी.
क्लिनिक के कर्मचारियों का कहना था महिला को जुड़वां बच्चा हुआ था. महिला के शरीर से अधिक खून का स्राव हो रहा था. मरीज की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी. उसके परिजनों को ब्लड लाने को बोला तो मार्केट से लोकल ब्लड ले आया. इसे डॉक्टर ने चढ़ाने से मना किया तो इतना बवाल किया. उसके बाद मरीज को लेकर अस्पताल से निकल गये. जाते समय मरीज के परिजन हवा में पिस्टल भी लहरा रहे थे.
इधर, मरीज के परिजनों का कहना था िक इलाज के दौरान क्लिनिक
प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती गयी, िवरोध िकया तो कर्मचारियों ने मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version