मुजफ्फरपुर सहित छह जिलों में 9 यूनिट को मिली मंजूरी

9 units got approval in six districts

By LALITANSOO | September 2, 2025 9:39 PM

मुजफ्फरपुर.

पटना में बियाडा के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक हुई. इसमें बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नौ नयी औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटित करने को मंजूरी दी गयी. इन इकाइयों को पटना, बक्सर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व पूर्णिया जैसे जिलों में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 15.31 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है. इसमें खाद्य प्रसंस्करण, आइटी व आइटीइएस के साथ-साथ सामान्य विनिर्माण भी शामिल है. इन आवंटनों से इन क्षेत्रों में न सिर्फ औद्योगिक विकास होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है