हत्या कर नदी में फेंका गया था स्कूली छात्र का शव
मुजफ्फरपुर : बालूघाट ब्रह्मस्थान निवासी स्कूली छात्र अमन उर्फ बिट्टू की हत्या कर शव को कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित बूढ़ी गंडक में फेंका गया था. इसका खुलासा अमन के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. अमन के गायब होने के बाद ही उसके पिता राकेश कुमार रौशन ने मुहल्ले के दो स्कूली छात्र व उसके […]
मुजफ्फरपुर : बालूघाट ब्रह्मस्थान निवासी स्कूली छात्र अमन उर्फ बिट्टू की हत्या कर शव को कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित बूढ़ी गंडक में फेंका गया था. इसका खुलासा अमन के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. अमन के गायब होने के बाद ही उसके पिता राकेश कुमार रौशन ने मुहल्ले के दो स्कूली छात्र व उसके माता-पिता पर उसके हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने उनके फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी आकाश कुमार व ओम कुमार को हिरासत में ले लिया था. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
बालूघाट ब्रह्मस्थान मुहल्ला निवासी आठवीं का छात्र अमन कुमार बिट्टू मंगलवार की शाम करीब चार बजे से ही अपने घर से गायब था. मुहल्ले के दो छात्र आकाश सहनी व ओम कुमार पंडित नेहरू स्टेडियम में खेलने के बहाने उसे बुलाकर ले गये थे. रात के आठ बजे तक जब वह नहीं आया तो उसके पिता राकेश कुमार रौशन ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में उन्होंने जब आकाश से भी पूछताछ तो उसने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. लेकिन उनकी बेटी प्रीति ने उन्हें बताया कि शाम करीब 5.30 बजे फोन करने पर आकाश ने अमन के साथ पंडित नेहरू स्टेडियम में खेलने की बात कहीं थी. इसके बाद राकेश कुमार रौशन ने नगर थाना पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दी.
थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद बालूघाट मुहल्ले पहुंच आकाश से इस संबंध में पूछताछ की. आकाश और ओम से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोल्हुआ स्थित बूढ़ी गंडक के किनारे से रात के करीब दो बजे अमन के कपड़े बरामद किया था. बुधवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी से ही उसकी तैरती लाश भी बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया था.
चार पड़ोसियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज : पुलिस को दिये बयान में मृतक अमन के पिता राकेश कुमार रौशन ने जमीनी विवाद में चार पड़ोसियाें द्वारा उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
पुलिस को दिये बयान में उन्होंने उसके दो सहपाठी आकाश कुमार, ओम कुमार, ओम के पिता राजन सहनी व उनकी पत्नी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हिरासत में लिये गये आेम कुमार व आकाश सहनी से इस संबंध में पूछताछ कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में है विरोधाभास
अमन की मृत्यु के संबंध में उसके परिजन, आरोपी के बयान के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट व प्रत्शक्षदर्शियों में बयान में विरोधाभास है. इसको लेकर पुलिस जांच भी उलझ कर रह गयी है. एक ओर जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमन के मौत का कारण डूबने की जगह सिर में चोट लगने से होने की बात बतायी जा रही है. वहीं पुलिस को हिरासत में लिये गये आरोपी स्कूली छात्र आकाश और ओम ने बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान डूबने से हाेने की बात बतायी है. आरोपी छात्रों के बयान की पुष्टि प्रत्यक्षदर्शियों ने भी की है. नदी के किनारे बसे पप्पू पासवान ने गुरुवार को छानबीन के लिए गये नगर थाना के थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद को अमन की मौत नहाने के दौरान डूबने से बताया है. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि डूबने के दौरान उसके चिल्लाने पर पप्पू सहित अन्य कई लोग उसे बचाने के लिए नदी में गोता भी लगाये थे, लेकिन उसे डूबने से बचा नहीं सके.
सिर पर लगी चोट से हुई मौत
अमन के शव के पोस्टमार्टम के बाद उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंकने का खुलासा हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके मृत्यु का कारण सिर में चोट लगने को बताया गया है. रिपोर्ट में चिकित्सकों ने कहा है कि मृतक अमन के सिर में किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया गया है. इसी प्रहार से ब्रेन हैमरेज होने के कारण उसकी मृत्यु हुई है. अमन के कलेजे में पानी नहीं पाया गया है, जबकि उसका शव बूढ़ी गंडक नदी में पाया गया था.
