निजी स्कूलों में नामांकन के लिए दूसरे चरण में 796 बच्चों का चयन

796 children selected in the second phase

By LALITANSOO | April 28, 2025 8:19 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट आरक्षित है. विभाग की ओर से इसके दूसरे चरण की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें जिले के अलग-अलग प्रखंडों से 796 बच्चों का चयन अंतिम रूप से किया गया है. चयनित बच्चे 30 अप्रैल तक संबंधित स्कूलों में पहुंचकर नामांकन ले सकते हैं. मुख्यालय ने आरटीइ के तहत बच्चों के ऑनलाइन आवेदन और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया को ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से पूरा किया है. इसमें 1,620 बच्चों का निजी विद्यालयों के वर्ग एक में नामांकन के विद्यालय आवंटित किया गया है. पहले चरण में 798 बच्चों का निजी विद्यालयों में नामांकन हुआ है. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुजीत कुमार दास ने बताया कि आरटीइ के तहत निजी स्कूलों में बच्चों का नामांकन होना है. चयनित बच्चों की सूची स्कूलों को भेजा गया है. इसके आधार पर 30 अप्रैल तक नामांकन होना है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए.

प्रखंड —– नामांकित होने वाले बच्चों की संख्या

मुशहरी —– 352

कांटी — 82

बोचहां — 78

कढ़नी — 68

मीनापुर — 66

बरूराज — 35

मड़वन — 22

साहेबगंज — 19

मुरौल –16

कटरा —- 13

बंदरा — 12

सकरा — 12

औराई — 8

पारू — 8

सरैया — 3

गायघाट —- 2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है