मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में बम ट्रांसप्लांट की सूचना, तलाशी जारी

मुजफ्फरपुर : जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली की कार्यालय परिसर में बम ट्रांसप्लांट किया गया है. सूचना के तुरंत बाद जिला व्यवहार न्यायलय और एसएसपीकार्यालय परिसर की सघन तलाशी शुरू कर दी गयी. पुलिस ने एसएसपी कार्यालय के हर उस कोने की तलाशी ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 3:25 PM

मुजफ्फरपुर : जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली की कार्यालय परिसर में बम ट्रांसप्लांट किया गया है. सूचना के तुरंत बाद जिला व्यवहार न्यायलय और एसएसपीकार्यालय परिसर की सघन तलाशी शुरू कर दी गयी. पुलिस ने एसएसपी कार्यालय के हर उस कोने की तलाशी ली जहां बम छुपे होने की आशंका जतायी जा रही थी. खुफिया विभाग और पुलिस अधिकारियों को बम ट्रांसप्लांट की गोपनीय सूचना मिली थी. उसके बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी. बम निरोधक दस्ते ने पूरे एसएसपी कार्यालय की तलाशी ली.

सीआईडी को मिली थी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक एसएसपी से पहले सीआईडी को इसकी सूचना मिली थी कि एसएसपी कार्यालय परिसर में बम ट्रांसप्लांट किया गया है. किसी अज्ञात सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया भी था कि परिसर में बम लगाया गया है. उसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गये और पूरे कार्यालय परिसर की सघनता से जांच की गयी. बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट परिसर और एसएसपी कार्यालय की जमकर तलाशी ली.

हाल में कोर्ट में हुआ था बलास्ट

गौरतलब हो कि इसी महीने अपराधियों ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक विचाराधीन कैदी की बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. पुलिस सूत्रों की माने तो सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी मुस्तैदी बरत रही है. मामले की जांच की जा रही है और पुलिस बहुत जल्द इस प्रकार की सूचना देने वाले को गिरफ्तार करने की जुगत में लगी हुई है.