Muzaffarpur : डीपीआरओ के नाम पर काॅल कर सरपंच के खाते से उड़ाये 77 हजार

Muzaffarpur : डीपीआरओ के नाम पर काॅल कर सरपंच के खाते से उड़ाये 77 हजार

By ABHAY KUMAR | August 28, 2025 1:19 AM

प्रतिनिधि, औराई जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) के नाम पर फर्जी कॉल करके प्रखंड के सरपंच को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है़ ताजा मामले में प्रखंड की भदई पंचायत के सरपंच मिथिलेश राम को फर्जी कॉल कर कहा गया कि ऑनलाइन मीटिंग से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप खोल कर लिंक पर टच करो़ मीटिंग ज्वाइन नहीं करने पर प्राथमिक दर्ज करने की धमकी दी गयी. इससे घबराकर सरपंच ने मीटिंग ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक कर दिया, वैसे ही सरपंच के खाते से 77189 रुपये खाते से कट गये. पीड़ित सरपंच ने मामले की शिकायत बुधवार को थाने में की़

वहीं इसी तरह का फर्जी कॉल राजखंड उत्तरी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अशरफुल कमर, खेतलपुर पंचायत के सरपंच मो. नूरैन, विशनपुर गोखुल पंचायत के सरपंच गंगा सहनी, जनार पंचायत की सरपंच बिंदू देवी समेत अन्य को भी साइबर फ्रॉड ने कॉल कर ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की़ ठगी में असफल होने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी गयी. वहीं मामला संज्ञान में आने पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गिरजेश नंदन ने कहा कि साइबर फ्रॉड की धोखाधड़ी कर रहे हैं किसी भी कॉल को सरपंच साहब ना उठायें, खुद को बच कर रहने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है