Muzaffarpur : 73 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur : 73 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | November 30, 2025 10:10 PM

प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के पारू बाजार से एक कार से पुलिस ने खदेड़ कर 73 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया़ इस दौरान दो महिला समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया़ उसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम एएसआइ पंकज कुमार गश्ती करने निकले थे़ इसी क्रम में पुलिस को देख कर चालक कार लेकर भागने लगा, तो पुलिस ने लगभग तीन किलोमीटर तक पीछा कर पारू बाजार के समीप घेराबंदी कर गाड़ी की तलाशी ली़ इस दौरान 73 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी़ साथ में चालक उत्तर प्रदेश के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गुमान गांव निवासी प्रेम कुमार एवं महिला शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के रामपुर देवरिया थाना क्षेत्र के सारणपुर गांव निवासी अशिया खातून एवं साहिना खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है