जिले में 68 कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात, सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी

68 companies of paramilitary forces deployed

By Prabhat Kumar | October 19, 2025 8:39 PM

हाइलाइट्स:

जिले में अर्द्धसैनिक बलों की 68 कंपनियों की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और विश्वास बहाली अभियान जारी

प्रवर्तन एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 557.92 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से अब तक अर्द्धसैनिक बलों की 68 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं. इन बलों का उपयोग संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. ये कंपनियां मुख्य रूप से एरिया डोमिनेशन (इलाके पर प्रभुत्व स्थापित करना), फ्लैग मार्च (सुरक्षा का प्रदर्शन), विश्वास बहाली अभियान और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हेतु कार्य कर रही हैं. तैनाती का मकसद मतदाताओं के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना है.अर्द्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरत रहे हैं. फ्लैग मार्च के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. विश्वास बहाली अभियानों के तहत जवान स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले में चुनाव की स्थिति से प्रेक्षकों को अवगत कराते हुए पूरी जानकारी दी. बताया कि प्रवर्तन एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई के तहत अब तक 557.92 लाख रुपये मूल्य की शराब (17,595.53 लीटर, ₹101.64 लाख), ड्रग्स (₹125 लाख), कीमती धातु (₹172.90 लाख) एवं फ्रीबीज (₹158.36 लाख) जब्त की गई हैं.

प्रशिक्षण और निगरानी व्यवस्था

निर्वाचन कार्य हेतु 441 सेक्टर पदाधिकारी तैनात हैं, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है. 33,765 मतदान कर्मियों के अलावा जिले में 33 प्रभावी चेकपोस्ट स्थापित कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. सभा, जुलूस, प्रचार वाहन आदि की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, ताकि त्वरित स्वीकृति एवं पारदर्शी प्रक्रिया हो. स्वीप गतिविधियों के तहत आईसीडीएस सेविका-सहायिका, जीविका दीदी और स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं.

प्रमुख चुनावी आंकड़े

कुल मतदाता: 33,06,987

पुरुष मतदाता: 17,50,348

महिला मतदाता: 15,56,552

ट्रांसजेंडर मतदाता: 87

दिव्यांग मतदाता: 26,059

18-19 आयु वर्ग के मतदाता: 58,648

85 आयु के मतदाता: 11,582

मतदान केंद्रों की संख्या: 4186 (शहरी: 563, ग्रामीण: 3623)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है