Muzaffarpur : छापेमारी में 60 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur : छापेमारी में 60 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | November 12, 2025 10:16 PM

प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाने की पुलिस ने बुधवार को बूढ़ी गंडक नदी के देदौल घाट के नजदीक ढाब से करीब 60 लीटर देसी शराब बरामद की़ साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही करीब पांच हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब और उपकरण को नष्ट किया है. थानाध्यक्ष रजनी कांत ने बताया कि बुधवार की दोपहर दारोगा अभिनंदन कुमार ने जवानों के साथ छापेमारी की. इस दौरान सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर देदौल के राजेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया़ उसके पास से करीब 60 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. साथ ही कई ड्रम में रखी गयी करीब पांच हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब और उपकरणों भी जब्त किया गया, जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है