विवादों में फंसी बियाडा की 28 एकड़ जमीन

विवादों में फंसी बियाडा की 28 एकड़ जमीन – व्यापारियों को नहीं मिल रही व्यापार के लिए जमीन- कई व्यापारियों ने दे रखा है जमीन के लिए आवेदनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबियाडा उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जबकि जमीन के लिए कई उद्यमी पहले ही आवेदन दे चुके हैं. विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:03 PM

विवादों में फंसी बियाडा की 28 एकड़ जमीन – व्यापारियों को नहीं मिल रही व्यापार के लिए जमीन- कई व्यापारियों ने दे रखा है जमीन के लिए आवेदनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबियाडा उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जबकि जमीन के लिए कई उद्यमी पहले ही आवेदन दे चुके हैं. विभाग के अनुसार, बियाडा के पास 28 एकड़ जमीन है, लेकिन वह विवादों में उलझी हुई है़ इस कारण उद्यमी जमीन को लेना नहीं चाह रहे हैं. इधर विभाग का कहना है कि जमीन देने की नीति बदली है, इसलिए उद्यमियों को जमीन देने में परेशानी आ रही है. बिहार सरकार ने उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए बियाडा के माध्यम से लीज पर जमीन देने की शुरुआत की थी. शुरुआत बेहद सार्थक रही. बियाडा की कुल 379.53 एकड़ जमीन में 113 एकड़ में शेड बना हुआ है. 110 व्यापारियों को आवंटित है. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 97.35 एकड़ जमीन आवंटित है. बाकी बचे अन्य जमीनों पर व्यापारियों की यूनिटें चल रही हैं. वर्तमान में जमीन की कीमत भी 162.50 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है, जिसको विभाग 90 साल तक लीज पर देगा. इस बीच बियाडा के पास बची 28 एकड़ जमीन विवादों में उलझ कर रह गई है. उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष चितरंजन ने बताया कि उद्योग के लिए कई उद्यमियों ने जमीन के लिए आवेदन दे रखा है़ लेकिन बियाडा उद्यमियों को काफी समय से जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है. जबकि चुनाव से पहले विभाग ने जमीन देने की बात उद्यमियों से कही थी. वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है चुनाव के बाद ही इस मामले की पूरी जानकारी दे सकेंगे़ वर्तमान में जमीन देने की नीति में बदलाव हुए है.