Muzaffarpur : जांच में 40 वाहनों से काटे गये 50 हजार चालान

Muzaffarpur : जांच में 40 वाहनों से काटे गये 50 हजार चालान

By ABHAY KUMAR | November 12, 2025 10:39 PM

प्रतिनिधि, सरैया सरैया बाजार में पुलिस द्वारा अवैध रूप से टेंपो सहित अन्य गाड़ियों को पार्क करने पर धड़पकड़ से हड़कंप मच गया. दो टीम बनाकर पुलिस ने 40 दोपहिया और तीन पहिया वाहनों का चालान काटा. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि सरैया बाजार में दर्जनों स्थानों पर गलत ढंग से गाड़ियों को लगाने के कारण लगातार जाम की समस्या बनी रह रही है. पूर्व में ऑटो चालक को निर्धारित स्थान से ही पैसेंजर उठाने और उतारने का निर्देश देने के बावजूद मनमाने ढंग से ऑटो चालक बाजार में गाड़ी लगाने से बाज नहीं आ रहे थे. मामले को लेकर बुधवार को 40 गाड़ियों से लगभग 50 हजार रूपये का ऑनलाइन चालान काटा गया. पुलिस की कार्रवाई से टेंपो चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है