50 छात्राओं ने परखा, हिंदी का सामान्य ज्ञान

50 girl students tested their general knowledge of Hindi.

By KUMAR GAURAV | October 15, 2025 8:10 PM

डी-14

मुजफ्फरपुर.

बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंदी शाखा रामबाग ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए आरबीबीएम कॉलेज में 50 छात्राओं के बीच हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करायी. सहायक प्रो डॉ अशोक निगम, डॉ हेमा, डॉ अंकिता सिंह को भी सम्मानित किया गया. प्रथम अफरीदा खातून, द्वितीय प्रशंसा सिंह, तृतीय पुरस्कार काजल को मिला. प्रोत्साहन पुरस्कार में रिचा, पलक, श्वेता को दिया गया. विजेताओं को प्राचार्य व बैंक अधिकारी ने मेडल व प्रशस्तिपत्र दिया. मुख्य शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, राजभाषा प्रेरक समीर, राजभाषा अधिकारी भाव्या आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है