न्यू स्टार ने स्टूडेंट एफए को 7-0 से रौंदा

फोटो :: फुटबॉल का लोगो- जिला फुटबॉल लीगमुजफ्फरपुर.खुदीराम बोस खेल मैदान में खेले जा रहे जिला फुटबॉल लीग में रविवार को न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब ने स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी (स्टूडेंट एफए) को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से रौंद दिया. विजेता टीम ने पहले हाफ में तीन व दूसरे हाफ में चार गोल किये. मुजम्मिल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 11:04 PM

फोटो :: फुटबॉल का लोगो- जिला फुटबॉल लीगमुजफ्फरपुर.खुदीराम बोस खेल मैदान में खेले जा रहे जिला फुटबॉल लीग में रविवार को न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब ने स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी (स्टूडेंट एफए) को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से रौंद दिया. विजेता टीम ने पहले हाफ में तीन व दूसरे हाफ में चार गोल किये. मुजम्मिल व इंद्रलोक ने दो-दो किये. मैच की शुरुआत से ही विजेता टीम विपक्षी पर हावी रही. 12 वें मिनट में मुजम्मिल ने टीम की ओर से पहला गोल किया. इसके आठ मिनट बाद ही मुजम्मिल ने अपना व टीम का दूसरा गोल किया. मैच के 37 वें मिनट में वकार ने एक और गोल कर टीम की बढ़त 3-0 कर दी. दूसरे हाफ में भी न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी ही हावी रहे. इस हाफ में इंद्रलोक (52 व 81 वें मिनट), पंकज (63 वें मिनट) व शहजाद (70 वें मिनट) ने गोल किये. सोमवार को स्टूडेंट क्लब व मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच मुकाबला होगा.