Muzaffarpur : सरैया हॉल्ट के टिकट काउंटर से 4120 रुपये की चोरी
Muzaffarpur : सरैया हॉल्ट के टिकट काउंटर से 4120 रुपये की चोरी
टिकट बिक्री के रुपये चुराकर पैदल ही भाग गये 10 बदमाश घटना के समय काउंटर छोड़ पानी पीने चले गये थे कर्मी प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया हॉल्ट स्टेशन स्थित टिकट काउंटर से शनिवार को चोरों ने टिकट बिक्री के 4120 रुपये चुराकर पैदल ही फरार हो गये. मामले को लेकर टिकट बुकिंग एजेंट व प्रखंड के रुपौली गांव निवासी श्याम कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मैं सरैया हॉल्ट स्टेशन स्थित रेलवे टिकट काउंटर से सुबह 11:30 बजे शटर बंद कर बाहर पानी पीने चला गया. उसी दौरान टूटी हुई खिड़की से चोरों ने मेरा बैग निकाल लिया, जिसमें टिकट बिक्री के 4120 रुपये व टिकट थे. पानी पीने के बाद काउंटर पर पहुंचा, तो देखा कि रेलवे लाइन पार करते हुए करीब 10 चोर भाग रहे थे. शोर मचाने पर टिकट और बैग को प्लेटफार्म पर फेंक दिया और रुपये लेकर सभी चोर फरार गये. वहीं चोरी कर भागने के मामले में थाना क्षेत्र के रामपुर फागुन निवासी पवन कुमार और राजन कुमार को नामजद किया गया है. पीड़ित श्याम कुमार ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि काउंटर संचालक ने दो नामजद तथा अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
