नौकरी के विज्ञापन से 40 हजार ठग लिये

40 thousand cheated through job advertisement

By SUMIT KUMAR | October 7, 2025 9:54 PM

मुजफ्फरपुर.

शहर में बेरोजगार युवाओं को झांसा देकर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. अब ठग मोहल्लों की दीवारों व बिजली के खंभों पर नौकरी चाहिए तो संपर्क करें, जैसे विज्ञापन चिपका रहे हैं. इसी जाल में फंसकर अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी प्रिंस कुमार से 40 हजार रुपये ठग लिये गये.प्रिंस ने बताया कि उन्होंने गली में लगे एक पोस्टर पर लिखे नंबर पर कॉल किया. फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक नामी प्लेसमेंट एजेंसी का कर्मचारी बताया और उन्हें शहर के प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया. ठगों ने पहले रजिस्ट्रेशन, फिर ज्वाइनिंग फीस व अंत में सिक्योरिटी मनी के नाम पर किश्तों में 40 हजार रुपये मंगा लिये. जब प्रिंस ने मॉल में ज्वाइनिंग की बात की तो ठगों ने बहानेबाजी शुरू कर दी और फिर अचानक मोबाइल नंबर बंद कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ने अहियापुर थाने में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया, संबंधित नंबरों को ट्रैक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है