एसआइआर में लापरवाही: 40 बीएलओ पर गिरी गाज, निलंबित करने की अनुशंसा

40 BLOs were punished

By Prabhat Kumar | September 2, 2025 8:37 PM

90 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने का था लक्ष्य, किया 20 से 30 प्रतिशत

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में औराई प्रखंड के 40 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. औराई के बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने इन सभी बीएलओ को निलंबित करने और उनकी सेवाओं को समाप्त करने की अनुशंसा करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह औराई विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजी है.

कार्रवाई की जद में कौन-कौन?

कार्रवाई की जद में आने वाले इन 40 बीएलओ में सबसे अधिक आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हैं. इनके अलावा, कुछ प्रखंड शिक्षक, शिक्षक और पंचायत शिक्षक भी हैं. बीडीओ ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि इन सभी ने अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, मनमानी और गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखाया है. उन्होंने इसे वरीय अधिकारियों के आदेश की सीधी अवहेलना भी बताया है. बीडीओ ने बताया कि सभी बीएलओ को बार-बार विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य को गंभीरता से लेने और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद, किसी ने भी इन निर्देशों का पालन नहीं किया. जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए प्रखंड कार्यालय में विशेष कैंप भी लगाए गए थे. सभी बीएलओ को समीक्षा बैठकों में भी इस कार्य को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया था.

90 प्रतिशत अपलोडिंग का लक्ष्य था

इन सभी बीएलओ को निर्धारित समय सीमा से पहले कम से कम 90 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन, इन पर इसका कोई असर नहीं हुआ और काम तय समय पर पूरा नहीं हो पाया. अब इस गंभीर चूक के लिए इन पर निलंबन और सेवा समाप्ति जैसी बड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की गई है, जिससे भविष्य में अन्य कर्मियों के लिए एक सख्त संदेश दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है