मंत्री ने दिया मामला सुलझाने का आश्वासन

मुशहरी. कुष्ट रागियों को राशि वितरित करने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे परिवहन मंत्री रमई को 15 दिनों से धरना पर बैठी मनती शर्मा का कोपभाजन बनना पड़ा. मंत्री ने श्रीमती शर्म को बीडीओ कक्ष में बुलाकर गंभीरता पूर्वक उनकी समस्यायें सुनी.वहीं बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी ली. मंत्री श्री राम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:04 PM

मुशहरी. कुष्ट रागियों को राशि वितरित करने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे परिवहन मंत्री रमई को 15 दिनों से धरना पर बैठी मनती शर्मा का कोपभाजन बनना पड़ा. मंत्री ने श्रीमती शर्म को बीडीओ कक्ष में बुलाकर गंभीरता पूर्वक उनकी समस्यायें सुनी.वहीं बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी ली. मंत्री श्री राम ने बीडीओ अमरेंद्र पंडित थानाध्यक्ष कंचन भास्कर सहित कई अन्य लोगों को पंचायती कर विधि सम्मत निर्णय लेने को कहा. उन्होंने कहा कि पंचायत में जो भी निर्णय होगा उस पर प्रशासनिक मुहर लगवाने का प्रयास करेंगे. ज्ञात हो कि 23 मार्च से नवादा निवासी श्रीमती शर्मा अपने बच्चों के साथ प्रखंड मुख्यालय पर धरना पर बैठी हुई है. डीएम व एसएसपी के आश्वासनके बावजूद उनकी जमीन का सीमांकन नहीं हो रहा है.