Muzaffarpur : कार से 38 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Muzaffarpur : कार से 38 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
कांटी. थाना क्षेत्र के कांटी चौक के पास से सोमवार की देर रात एक कार से शराब ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया गिरफ्तार तस्कर की पहचान नरसंडा सरमसपुर निवासी अंकित कुमार और प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष रविकांत पाठक और अपर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह को पुलिस बल के साथ तस्करों को पकड़ने का निर्देश दिया गया. इसी दौरान अपर थानाध्यक्ष ने कार रोक तलाशी ली तो विदेशी शराब बरामद की गयी. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि कार से लगभग 38 लीटर विदेशी शराब मिली. विदेशी शराब के साथ कार को जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
