एडवोकेट एसोसिएशन पर राम शरण सिंह का कब्जा बरकरार
– एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित- सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को 41 वोट से हरा बीके लाल चुने गये अध्यक्ष- सिर्फ एक पद के लिए ही डाले गये वोट, बाकी निर्विरोध चुने गयेमुजफ्फरपुर. एडवोकेट एसोसिएशन के बुधवार को हुए चुनाव में बीरेंद्र कुमार लाल ने वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को 41 मतों से हरा […]
– एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित- सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को 41 वोट से हरा बीके लाल चुने गये अध्यक्ष- सिर्फ एक पद के लिए ही डाले गये वोट, बाकी निर्विरोध चुने गयेमुजफ्फरपुर. एडवोकेट एसोसिएशन के बुधवार को हुए चुनाव में बीरेंद्र कुमार लाल ने वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को 41 मतों से हरा कर अध्यक्ष पद कब्जा जमाया. लगातार 27 वर्षों से संघ के महत्वपूर्ण पद पर रहे वरीय अधिवक्ता राम शरण सिंह ने एक बार फिर महासचिव पद पर निर्विरोध चुने गये. इसके अलावा 22 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. इधर, अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कुल 264 मत पड़े. इसमें एक मत रद कर दिया गया. कुल मतों में बीके लाल को 152 वोट मिले. वहीं निकटतम प्रतिद्वंधी सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को 111 मत ही पड़े. विजयी उम्मीदवारअध्यक्ष- बीके लालउपाध्यक्ष- नरेश कुमार, राम बाबू राय व राम बाबू सिंह.महासचिव- राम शरण सिंहकोषाध्यक्ष- मो. सज्जादसंयुक्त सचिव- राजीव रंजन, विनय प्रसाद सिंह व राम सरोज कुमार.सहायक सचिव- मुकेश कुमार, ललित कुमार व ब्रज किशोर.
