सार्वजनिक स्थल पर मलबा फेंकने पर 36,200 रुपये जुर्माना
36,200 rupees fine for throwing garbage
– सी एंड डी वेस्ट सड़क पर फैलाने वालों पर निगम की सख्त कार्रवाई – कहीं भी गंदगी, जलजमाव, कचरा दिखाई दे तो तुरंत 155304 पर कॉल करेंवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर निगम मुजफ्फरपुर ने शहर में सी एंड डी वेस्ट फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हालिया निरीक्षण में विभिन्न वार्डों और अंचल क्षेत्रों में कुल 36,200 रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही निगम प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सड़क, नाले या सार्वजनिक स्थलों पर मलबा फेंकने की किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जहां भी सी एंड डी वेस्ट फैला मिले, तत्काल पेनाल्टी की कार्रवाई सुनिश्चित करें और उसकी रिपोर्ट से अवगत कराये. नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि कहीं भी गंदगी, जलजमाव, कचरा या सी एंड डी मलबा दिखाई दे तो तुरंत 155304 पर कॉल करें. निगम की टीम तुरंत कार्रवाई करेगी और आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी.नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि सी एंड डी वेस्ट को लेकर लापरवाही बिल्कुल स्वीकार नहीं है. इससे संबंधित शिकायत के लिए 155304 पर संपर्क कर सकते है. पेनाल्टी से शहर में निर्माण कचरा समय पर हटेगा और सड़कों पर मलबा फैलाने की प्रवृत्ति रुकेगी. स्थायी समिति के निर्णय के अनुसार सी एंड डी मलबा उठाव हेतु दर निर्धारित है. इसमें ट्रैक्टर/ट्रेलर से सी एंड डी उठाव – ₹1500 प्रति ट्रिप है.
मेयर निर्मला साहू ने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि शहर को साफ रखने में सहयोग दे. कचरा निर्धारित स्थान पर रखे और स्वच्छता को आदत बनाएं. डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा ने कहा कि नगर निगम लगातार प्रयासरत है, लेकिन जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. गंदगी या मलबा देखें तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.लगाया गया जुर्माना
वार्ड 22 – ₹7,500
वार्ड 25 – ₹11,100वार्ड 23 – ₹10,000
अंचल–2 – ₹5,000वार्ड 20 – ₹2,600
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
