Muzaffarpur : गैस एजेंसी के गोदाम से 360 सिलेंडर की चोरी

Muzaffarpur : गैस एजेंसी के गोदाम से 360 सिलेंडर की चोरी

By ABHAY KUMAR | September 20, 2025 1:09 AM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के मथुरापुर मुकुंद गांव स्थित ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी नीतू इंडेन के गोदाम का ताला काट कर चोरों ने गुरुवार की रात 360 सिलेंडर की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह जब एजेंसी का कर्मी गोदाम खोलने गया, तो चोरी की बात सामने आयी. कर्मी की सूचना पर एजेंसी संचालक संजय पासवान पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने घटनास्थल का जायजा लिया. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. एजेंसी संचालक ने सकरा थाने में अज्ञात चोरों पर सिलेंडर चोरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि गुरुवार की शाम एजेंसी बंद कर कर्मी घर चले गये. इस दौरान गोदाम में 352 खाली एवं आठ भरा हुआ सिलेंडर था. रात में चोरों ने गोदाम के पीछे ट्रक लगा दिया और चहारदीवारी फांदकर घुस गया़ सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा पर कीचड़ लेप दिया और गोदाम का ताला काट कर गोदाम में रखे सभी 360 सिलेंडर ट्रक पर लाद कर फरार हो गये. इसकी कीमत आठ लाख रुपये आंकी गयी़ चोरी होने के कारण शुक्रवार को सिलेंडर का वितरण भी नहीं हो सका, जिससे लोगों को परेशानी हुई़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है