Muzaffarpur : माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 36 हजार की छिनतई

Muzaffarpur : माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 36 हजार की छिनतई

By ABHAY KUMAR | August 10, 2025 9:49 PM

वसूली वाले गांव के ही दो लोगों का नाम पुलिस को बताया प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के रामपुर पीडब्ल्यूडी से संभूता सड़क में पुल के पास दो अपराधियों ने पिछले दिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड क्रेडिट अफसर से 36210 रुपये छीन लिया. पीड़ित विकास कुमार सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर का रहने वाला है़ सैदपुर स्थित ही माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है़ कलेक्शन मीटिंग में संभूता से रामपुर जाते समय पुल के पास दो अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक को घेर लिया़ इसके बाद जेब में रखे करीब 36210 रुपये छीन कर संभूता गांव की ओर भाग गये. माइक्रो फाइनेंस कर्मी ने शक के आधार पर दो लोगों का नाम बताया, जो संभूता डीह गांव का ही है़ थानाध्यक्ष राजा सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है