Muzaffarpur : मारपीट कर हथियार के बल पर 35 हजार की लूट
Muzaffarpur : मारपीट कर हथियार के बल पर 35 हजार की लूट
प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के चिरैया बाजार के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ट्रक को घेर लिया और चालक व उप चालक को मारपीट कर हथियार के बल पर 35 हजार रुपये लूट लिया. घटना 23 अगस्त की रात की बतायी जा रही है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सह ट्रक मालिक अनिल महतो ने दो बदमाशों को नामजद और दो तीन अज्ञात के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. ट्रक मालिक अनिल महतो ने बताया कि अपने ट्रक से थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में बालू गिरा कर अपने भाई उपचालक रामबाबू कुमार के साथ घर लौट रहे थे. जैसे ही चिरैयाबाजार के पास पहुंचे कि ट्रक से साइड लेकर बाइक सवार मंसूरपुर गोठा गांव के संजीत कुमार और रोहित कुमार के अपने दो-तीन साथियों के साथ आगे से घेर लिया़ इसके बाद उसे पीटने लगा. वहीं हथियार का भय दिखाकर 35 हजार रुपये लूट लिया. उसने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी, जिसके बाद पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
