जिले के थानों में सड़क दुर्घटनाओं के 310 आवेदन लंबित

310 applications for accidents are pending

By SANJAY KUMAR | April 29, 2025 9:55 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. जिसमें बताया गया कि जिले के विभिन्न थानों में सड़क दुर्घटनाओं के 310 आवेदन लंबित है. इसमें पूर्वी अनुमंडल में 150 और पश्चिमी अनुमंडल में 160 आवेदन लंबित है. वेबसाइट पर पुलिस रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण इनके मुआवजा भुगतान को लेकर आगे कारवाई नहीं हो पा रही है. मामले में डीएम ने निर्देश दिया कि अविलंब सभी थानेदार सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट को वेबसाइट पर अपलोड करें. सकरी मोड़ पर हाई मास्ट लाइट लगाने को लेकर बताया गया कि इसका टेंडर हो चुका है, जल्द लाइट लगाई जाएगी. बैठक में जहां ग्रामीण सड़क सीधे मुख्य सड़क से जुड़ती है वहां सुरक्षा के उपायों के निर्देश दिए, सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर नैशनल हाईवे के खतरनाक मोड़, घुमावदार जगहों पर साइन बोर्ड लगाने आदि के निर्देश दिए गए. इसके अलावा ब्लैक स्पॉट पर तेजी से कारवाई करने के निर्देश दिए गए. बैठक एसएसपी, sdo पूर्वी और पश्चिमी, डीटीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है