पुरानी गुदरी रोड पर एटीएम कार्ड बदलकर 31 हजार की ठगी

31 thousand rupees fraud by changing ATM card

By SUMIT KUMAR | August 14, 2025 8:28 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गुदरी रोड पर गुरुवार की दोपहर एटीएम में ठग ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं. पीड़िता दिव्या कुमारी अपनी बहन के साथ गुदरी चौक स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे पांच बदमाशों ने चकमा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल डाला.एटीएम कार्ड बदलने के कुछ ही देर बाद पीड़िता के खाते से कुल 31 हजार रुपये निकाल लिए गए. जब दिव्या को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी. नगर थानेदार सरत कुमार ने बताया की सूचना मिली है. गस्ती दाल को भेजा गया था. सीसीटीवी जांच किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है