प्रतियोगिता के विजेता बने 230 बच्चे हुए पुरस्कृत
ब्रह्मानंद ठाकुर ने कहा कि नयी पीढ़ी के बच्चों को प्रेमचंद साहित्य से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य, उनमें सामाजिक समझ को विकसित करना है.
दीपक-11
प्रेमचंद की जयंती पर करायी गयी थी प्रतियोगिताकाव्य, गीत, भाषण, क्विज व पेंटिंग में दिखा हुनर
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रभात तारा के बच्चे पुरस्कृतसबसे ज्यादा प्रतिभागिता के लिए नॉर्थ प्वाईंट चिल्ड्रेंस स्कूल पुरस्कृत
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रेमचंद जयंती समारोह समिति ने जिला स्कूल के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. बतौर मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रह्मानंद ठाकुर ने कहा कि नयी पीढ़ी के बच्चों को प्रेमचंद साहित्य से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य, उनमें सामाजिक समझ को विकसित करना है. इससे उनमें संबंध, रिश्ते, सामाजिक-सांस्कृतिक जिम्मेवारियों व उनकी जरूरतों की समझ विकसित होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष, अरविंद, शिव, विजय, अभिषेक, श्वेता, कुमोद राम, शिव बालक व राजेश की भूमिका रही.
किलकारी के बच्चों की जोरदार प्रस्तुति
समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने समिति के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. चित्रकार प्रो विमल विश्वास ने भी विचार रखे. किलकारी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.काव्य पाठ व गीत एकल के सभी ग्रुपों के प्रथम आये प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार प्रभात तारा स्कूल व प्रतिभागिता का पुरस्कार नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रेंस स्कूल को मिला. इसमें 1200 बच्चों ने हिस्सा लिया. 230 सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इन्होंने की थी शिरकत
संचालन शिक्षक शशि भूषण चौधरी ने किया. सफल प्रतिभागियों को डॉ कुमार विरल, जानकी नंदन शर्मा, महफूज अहमद आरिफ, नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद, डॉ आरती, उदय नारायण, डॉ सुमित्रा, अली अहमद मंजर, रामप्रीत राय, सविता राज, डॉ मीरा, श्रवण, कुंदन, रॉबिन रंगकर्मी, अनिल अनल, सुमन मिश्रा, चांदनी समर, दीपमाला, निर्मल, डॉ शेफाली, डॉ रचना मिश्रा, आलम सिद्दीकी, डॉ पंकज कर्ण, डॉ उमूल फातिमा, डॉ रचना मिश्रा, डॉ ज्योति, शिवानी ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
