Muzaffarpur : सीएसपी से 2.89 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए भागे अपराधी
Muzaffarpur : सीएसपी से 2.89 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए भागे अपराधी
प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर के एसबीआइ के सीएसपी से अपराधियों ने दो लाख 89 हजार रुपये लूट लिया़ इस दौरान दो राउंड फायरिंग की गयी़ घटना की सीएसपी संचालक ने सिवाईपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीएसपी संचालक पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के कोईरगांवा गांव निवासी राजेश कुमार है़ं उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि दो हथियारबंद अपराधी उनके सीएसपी में घुस गये और झिटकहिया गांव निवासी स्टाफ दीपक कुमार से बैंक के केबिन में रखे दो लाख 89 हजार रुपये लूट कर चलते बने. दोनों अपराधी मास्क लगाये हुए थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपाचे बाइक से दोनों अपराधी राजेपुर की ओर भागने लगे. इसी बीच महिलाएं शोर मचाने लगीं. यह देख ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. खुद को घिरते देख अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
