नगर निगम : 19 आश्रितों को मिली पारिवारिक पेंशन, बाकी से निगम ने मांगा शपथ पत्र
19 dependents got family pension
::: नगर निगम के दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, 27 नये आवेदनों पर प्रक्रिया शुरू
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम अपने दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. सेवाकाल के दौरान या सेवानिवृत्ति के बाद निधन हुए कर्मियों के आश्रितों को पारिवारिक पेंशन का लाभ देने की प्रक्रिया लगातार जारी है. निगम प्रशासन इस कार्य में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरत रहा है. पहले, पारिवारिक पेंशन योजना के तहत 19 ऐसे मामलों में शपथ पत्र प्राप्त हुए थे, जिनकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर आश्रितों के पेंशन भुगतान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कर दी गयी हैं. अब 27 नये आश्रितों के शपथ पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी वैधता की जांच और अभिलेख सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इन मामलों में भी जल्द ही आगे की कार्रवाई पूरी कर पेंशन का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. नगर निगम ने उन आश्रितों से भी अनुरोध किया है जिन्होंने अभी तक आवश्यक शपथ पत्र जमा नहीं किये हैं. वे संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र शीघ्र जमा करें. इससे उनकी पारिवारिक पेंशन से संबंधित कार्रवाई में देरी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
