18,300 मतदाताओं नाम जुडवाने और 3,275 ने हटाने के लिए दिया आवेदन

18,300 मतदाताओं नाम जुडवाने और 3,275 ने हटाने के लिए दिया आवेदन

By PRASHANT KUMAR | August 24, 2025 11:15 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची से नाम कटने और लोगों को फिर से नाम जुड़वाने का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए दावा आपत्ति प्राप्त करने का काम चल रहा है, जिसके तहत मतदाता शिविरों में जाकर आवेदन जमा कर रहे हैं.चुनाव आयोग की वेबसाइट और प्रखंड कार्यालयों पर इन मतदाताओं की सूची लगा दी गई थी, जिसके बाद लोगों ने अपना नाम वापस जुड़वाने के लिए शिविरों में आना शुरू किया. अब तक 18,300 मतदाताओं ने फॉर्म 6 भरकर जमा कर दिया है. जिला निर्वाचन कार्यालय इन सभी आवेदनों का सत्यापन कर रहा है.यह प्रक्रिया तब शुरू हुई जब मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों से 2 लाख 82 हजार 485 मतदाताओं के नाम काट दिए गए थे. इन नामों में मृत और डुप्लीकेट प्रविष्टियों वाले मतदाताओं के साथ-साथ ऐसे मतदाता भी शामिल थे जिन्होंने गणना प्रपत्र नहीं भरा था.निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, दावा प्रस्तुत करने के लिए आधार कार्ड का उपयोग करने को कहा गया था, और यही वजह है कि अधिकांश मतदाता अपने आधार कार्ड लेकर शिविरों में पहुंच रहे हैं.जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, नाम हटवाने के लिए 3,275 मतदाताओं ने फॉर्म 7 और नाम व पते में सुधार या संशोधन के लिए 10,102 मतदाताओं ने फॉर्म 8 जमा किया है.दावा आपत्ति की आखिरी तारीख 1 सितंबर है और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा. सभी प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के बाद ही अंतिम सूची तैयार की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है