18110 सोलर लाइट से जगमग करेंगी गांव की गलियां

11 लाख 73 हजार 740 सोलर लाइटें लगाने का लक्ष्य था, जिसमें से तीन चरणों में 9 लाख 24 हजार 791 लाइट अबतक लगायी जा चुकी है.

By Prabhat Kumar | September 21, 2025 7:57 PM

जिले में चौथे चरण में लगेगी सोलर लाइट

हर ग्राम पंचायत में 10-10 लाइटें लगेंगी

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले की पंचायतों व वार्डों में सोलर लाइट लगाने का चौथा चरण चलेगा.पंचायती राज विभाग ने जिलों को लक्ष्य दिया है. इसे अगले दो महीनों में पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. इस चरण में राज्यभर में करीब दो लाख से अधिक सोलर लाइटें लगायी जायेंगी. सचिव ने सभी जिलों को इस कार्य को समय पर पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. 11 लाख 73 हजार 740 सोलर लाइटें लगाने का लक्ष्य था, जिसमें से तीन चरणों में 9 लाख 24 हजार 791 लाइट अबतक लगायी जा चुकी है. चौथे चरण के लिए जिले 18,110 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य मिला है. प्रत्येक सोलर लाइट के लिए 30,500 रुपये का भुगतान किया जायेगा और हर ग्राम पंचायत व वार्ड में 10-10 लाइटें लगेंगी.

खराबी 72 घंटे के भीतर ठीक होगी

विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है ताकि एजेंसियां समय पर स्थल का चयन कर काम पूरा कर सकें. कार्य पूरा होने के बाद लाइटों की नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी ताकि किसी भी खराबी को 72 घंटे के भीतर ठीक किया जा सके.मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना गांवों को रोशन करने व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही है. इस योजना के तहत अब करीब दस लाख सोलर लाइटें लगाई जा चुकी हैं जिनकी ब्रेडा द्वारा विकसित केंद्रीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम से निगरानी की जा रही है.

जिलों का यह है लक्ष्य

मुजफ्फरपुर: 18,110

पूर्वी चंपारण: 13,140

मधुबनी: 18,894

शिवहर: 1,580

सीतामढ़ी: 10,590

पटना: 11,093

वैशाली: 10,930

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है