Muzaffarpur : पुआल में छिपाकर रखी गयी 174 लीटर विदेशी शराब बरामद
Muzaffarpur : पुआल में छिपाकर रखी गयी 174 लीटर विदेशी शराब बरामद
प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पाना छपरा गांव स्थित खेत में पुआल के ढेर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुलिस धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है़ बरामद शराब मैक्डोवेल नंबर वन ब्रांड की है, जो करीब 174 लीटर है. बताया गया कि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि पाना छपरा गांव स्थित खेत में तस्करों द्वारा पुआल के ढेर में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखी गयी है. उसके बाद छापेमारी की गयी. इस दौरान रविन्द्र राय के खेत में रखे पुआल के ढेर से 174 लीटर शराब बरामद हुई. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में तस्कर रविन्द्र राय के खिलाफ मामला दर्ज कर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
