पॉलिटेक्निक की 160 छात्राओं को मिली नौकरी
160 girl students of Polytechnic got jobs
फोटो 15 छात्राओं का मदर्सन ऑटोमेशन व 145 का याकोहामा में चयन प्लेसमेंट से पहले छात्राओं को दिया गया 60 घंटे का प्रशिक्षण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बेला की 160 छात्राओं का चयन अलग-अलग कम्पनियों में हुआ है. आइसीजे, प्रयागराज की ओर से संस्थान के अंतिम वर्ष की छात्राओं को 60 घंटे का प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग दी गयी. इसके बाद विभिन्न कम्पनियों की ओर से ऑनलाइन इंटरव्यू लिए गये. इसमें सभी ब्रांच के अंतिम वर्ष की छात्राएं शामिल हुईं. इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन व तकनीकी सत्र को पूरा करने के बाद मदर्सन ऑटोमेशन में 15 व योकोहामा ऑफ हाई वे टायर कंपनी में 145 छात्राएं चुनी गयीं. प्राचार्य डॉ वरुण कुमार राय ने चयनित छात्राओं को ऑफर लेटर दिये. कहा कि मदर्सन ऑटोमेशन में चयनित छात्राओं को 22000 रुपये मासिक के साथ मुफ्त आवागमन व यूनिफॉर्म दिया जायेगा. कैंटीन में भोजन भी उन्हें रियायती दर पर मिलेगा. जॉब लोकेशन बेंगलुरू व कर्नाटक है. टेक्नीशियन ट्रेनी के पद पर इनकी नियुक्ति की गयी है. वहीं योकोहामा में चयनित छात्राओं को 19300 रुपये हर महीने मिलेंगे. इसके साथ ही उन्हें मुफ्त दवा एवं आवागमन का साधन मिलेगा. योगदान करने के लिए छात्राओं को कम्पनी की ओर से एसी तृतीय श्रेणी का टिकट मिलेगा. योकोहामा में चयनित छात्राओं को भरूच, गुजरात में योगदान देना है. प्राचार्य डॉ राय ने कहा कि एक साथ संस्थान की इतनी छात्राओं का प्लेसमेंट गर्व की बात है. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रो सौरव अनांद ने किया. संस्थान के डॉ विनीत, डॉ प्रकाश सिंह, प्रो विभा, प्रो कुंदन शर्मा, प्रो चांदनी, प्रो रागिनी, प्रो उज्ज्वल, प्रो एकता, प्रो जो आफशॉ, प्रो सुफिया समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
