Muzaffarpur : अष्टयाम के लिए 151 कन्याओं ने निकाली शोभा यात्रा

Muzaffarpur : अष्टयाम के लिए 151 कन्याओं ने निकाली शोभा यात्रा

By ABHAY KUMAR | June 16, 2025 10:26 PM

प्रतिनिधि, मनियारी पकाही गांव स्थित जगदंबा स्थान मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय श्री काली दुर्गे राधेश्याम गौरी शंकर सीता राम अष्टयाम के लिए सोमवार को 151 कन्याओं ने शोभा यात्रा निकाली, जिसमें पूर्व मुखिया फूलकुमारी देवी, सरपंच सपना कुमारी भी शामिल हुई़ं शोभा यात्रा आचार्य भदूजू झा, सुरेश महतो, सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार की देखरेख में निकाली गयी. श्रद्धालुओं को सोनबरसा स्थित कदाने नदी में आचार्य ने जलबोझी करायी़ इसके बाद शोभा यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापित किया. यजमान गगनदेव महतो संग पत्नी के यज्ञ में आहुति देने के साथ ही महायज्ञ शुरू हो गया. अष्टयाम देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि अष्ट्याम ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है. समापन पर विशाल भंडारा का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है