Muzaffarpur : पैक्स चुनाव :: पहले दिन 15 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया
Muzaffarpur : पैक्स चुनाव :: पहले दिन 15 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया
प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के रामकृष्ण दुबियाहीं पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा सदस्य पद के लिए विभिन्न कोटि से 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. मामले में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार, नीरज कुमार और सिंधू देवी ने पर्चा दाखिल किया. वहीं प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए सामान्य वर्ग से 07, पिछड़ा वर्ग से 04 तथा अतिपिछड़ा वर्ग से 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. साथ ही बताया कि 12 और 13 सितंबर को नामांकन तथा 15 सितंबर को नामांकन पर्चा की जांच और स्क्रूटिनी की जायेगी. वहीं 17 सितंबर को नाम वापसी के उपरांत चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. वहीं 25 सितंबर को सुबह 7 से 4.30 बजे शाम तक चुनाव कराया जाएगा. तत्पश्चात मतपेटी प्रखंड कार्यालय परिसर लाकर मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
