समायरा, वर्षा सहित 14 खिलाड़ी चुने गये

14 players including Samaira and Varsha were selected

By KUMAR GAURAV | October 15, 2025 9:34 PM

डी-20

मुजफ्फरपुर.

प्रमंडल स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता, अखाड़ाघाट स्विम्फीट तरणताल में हुई. इसकी शुरुआत डीएसओ राजेन्द्र कुमार ने किया. समायरा, वर्षा, तरुश, संस्कार सहित 14 बालक व बालिकाएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गयी हैं. स्वीमिंग में मुजफ्फरपुर की टीम सबसे आगे रही. गर्ल्स अंडर-14 में अपने-अपने इवेंट में प्रथम अभिश्री, प्रथम समायरा रमण, प्रथम वर्षा राज, ब्वॉयज कैटेगरी में प्रथम तरुष मोर, प्रथम आयुष राज, प्रथम मो अब्दुलाह, प्रथम संस्कार रंजन व अयान सिन्हा रहे.अंडर-17 ब्वॉयज कैटेगरी में प्रथम अरिहंत जगदीश चौधरी, प्रथम अभिषेक, प्रथम आर्यन आर्या, गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम वैष्णवी राज, प्रथम खुशी व प्रथम कनक साहू रहीं. यह जानकारी तैराकी संघ के सचिव कुंदन राज ने दी. संचालन सचिव व नोडल कुंदन राज, मिथिलेश, सनातन राज, आभाष, अजय मिश्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है