बिहार में खुलेआम ”तमंचे पे डिस्को”… Video Viral होने पर हरकत में आयी पुलिस

– शादी समारोह में डीजे पर खुलेआम पिस्टल लहराते दिख रहे हैं दो युवक– नगर डीएसपी ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश– वीडियो में दिखे युवकों के सत्यापन में जुटी अहियापुर थाने की पुलिस– प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस करेगी गिरफ्तार, भेजा जायेगा जेलमुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 8:49 PM

– शादी समारोह में डीजे पर खुलेआम पिस्टल लहराते दिख रहे हैं दो युवक
– नगर डीएसपी ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
– वीडियो में दिखे युवकों के सत्यापन में जुटी अहियापुर थाने की पुलिस
– प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस करेगी गिरफ्तार, भेजा जायेगा जेल


मुजफ्फरपुर :
बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को गाने पर डांस कर रहे युवकों के द्वारा पिस्टल लहारते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का होने का दावा किया जा रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने अहियापुर थाने की पुलिस को वीडियो की सत्यता की जांच का निर्देश दिया है. साथ ही आरोपित को चिन्हित करके उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.


वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान डीजे पर तमंचे पर डिस्को गाना बज रहा है. करीब एक दर्जन युवक गाने पर डांस कर रहे हैं. इसमें हरे रंगा का शर्ट व ब्लू रंग का जिंस पहने युवक गाने पर झूमते हुए पिस्टल लहराते हुए तमंजे पर डिस्को गा रहा है. उसके पांच सेकेंड बाद सफेद रंग का ब्लैक लाइनिंग किया हुआ शर्ट पहने युवक पिस्टल को कॉक करके हाथ ऊपर करते हुए पिस्टल लहराते हुए दिख रहा है.