Muzaffarpur : सेब के बोरे में छुपाकर रखी 1349 लीटर शराब जब्त, तस्कर भागे
Muzaffarpur : सेब के बोरे में छुपाकर रखी 1349 लीटर शराब जब्त, तस्कर भागे
प्रतिनिधि, मुशहरी उत्पाद विभाग की सूचना पर मुशहरी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तीन बजे थाना क्षेत्र के विशुनपुर जगदीश उर्फ आथर घाट में एक ट्रक पर सड़े सेब के बोरे में रखी शराब और एक स्कोर्पियो को जब्त कर लिया. पुलिस को देखते ही शराब अनलोड कर रहे तस्कर और उसके सहयोगी भाग निकले. मामले में अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के बयान पर मुशहरी थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बयान में कहा है कि शराब बरामदगी के लिए वह पुलिस टीम के साथ नरौली चौक पर थे. इसी बीच थानाध्यक्ष जय किशोर सिंह ने सूचना दी कि उत्पाद विभाग पटना द्वारा सूचना मिली है कि आथर घाट पर एक ट्रक से शराब उतारी जा रही है. आप वहां कार्रवाई करें, हम लोग भी आ रहे हैं. उत्पाद टीम ने पुलिस को ट्रक का नंबर भी बताया. अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली, तो सेब के बोरे से शराब निकली, जो उत्तराखंड और चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी. उसके बाद थानाध्यक्ष जय किशोर सिंह, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, शिवनाथ हाजरा, हिरण प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे. उसके बाद जब्त ट्रक और स्कॉर्पियो को मुशहरी थाना लाया गया. पुलिस मौके से फरार तस्करों के बारे में जानकारी ली. मामले में मुशहरी थाना क्षेत्र के गुड़मी निवासी जयराम राय, गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ निवासी महेश राय तथा बखरी निवासी विकास राय तथा ट्रक नंबर एचपी72 बी 412 के चालक और मालिक तथा स्कॉर्पियो नंबर जीजेआईएच के 4320 के मालिक और चालक, फास्ट टैग के धारक एवं 4 से 5 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
