एफआइआर दर्ज कराने को पुलिसकर्मी की पत्नी और थानेदार में नोकझोंक

मुजफ्फरपुर : एटीएम फ्रॉड गिरोह की शिकायत दर्ज कराने के लिए बुधवार को ब्रह्मपुरा थाने पहुंची पुलिसकर्मी की पत्नी, उसके परिजन व थानेदार के बीच जमकर हंगामा हुआ. महिला व उसके दो परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हुई. हंगामे के कारण करीब आधा घंटे तक थाना परिसर में अफरा-तफरी मची रही. महिला ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2019 8:20 AM

मुजफ्फरपुर : एटीएम फ्रॉड गिरोह की शिकायत दर्ज कराने के लिए बुधवार को ब्रह्मपुरा थाने पहुंची पुलिसकर्मी की पत्नी, उसके परिजन व थानेदार के बीच जमकर हंगामा हुआ. महिला व उसके दो परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हुई. हंगामे के कारण करीब आधा घंटे तक थाना परिसर में अफरा-तफरी मची रही. महिला ने वरीय पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही. इसके बाद बीच-बचाव कर मामला शांत कराया गया. इसके बाद आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हुई.

पीड़ित महिला ने बताया कि वह बीबीगंज इलाके की रहने वाली हैं. उनके पति सीवान में पुलिसकर्मी हैं. वह इमलीचट्टी स्थित एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी करने गयी थी. इस दौरान वहां पहले से चार युवक मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने रुपये निकासी की प्रक्रिया शुरू की, एक युवक ने जल्दीबाजी में एक बटन दबा दिया. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकासी होने का मोबाइल पर मैसेज आया.
जब इसकी शिकायत लेकर वह थाने पर पहुंचीं, तो कार्रवाई की जगह उन्हें डांट-फटकार कर थाने से भगा दिया गया. महिला ने थाने से ही इसकी सूचना अपने रिश्तेदारों व परिजनों को दी. इसके बाद परिवार के दो युवक थाने पर पहुंचे. उन्होंने जब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुरोध किया, तो थानेदार भड़क गये. थानेदार विश्वनाथ राम ने बताया कि महिला से बैंक स्टेटमेंट मांगने पर उसके साथ आये दोनों युवक ने बहस शुरू कर दी.
खाते से 40 हजार उड़ाया
सदर थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी रामाश्रय महतो के खाते से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये. उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उनके मोबाइल पर रुपये निकासी होने का मैसेज आया था, जबकि उन्होंने रुपये की निकासी नहीं की है.
छात्र को 90 हजार की चपत
साइबर अपराधियों ने स्नातक के छात्र दीपक कुमार के खाते से 90,515 रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि छह अगस्त को उसके खाते से 10 हजार रुपये की निकासी होने का मैसेज आया था. बैंक के शाखा प्रबंधक से शिकायत करने पर उन्होंने मदद नहीं की. टोल फ्री नंबर पर बात करने पर 13 अगस्त को उसके खाते से तीन बार में 80,515 रुपये की अवैध निकासी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version