1316 बच्चों को मिल रहा परवरिश योजना का लाभ, हर महीने ₹1000 की मदद

1316 बच्चों को मिल रहा परवरिश योजना का लाभ, हर महीने ₹1000 की मदद

By Prabhat Kumar | August 17, 2025 8:39 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कमजोर वर्ग, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का उद्देश्य ऐसे लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उनका भविष्य सुरक्षित करना है. अनाथ और जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक सहारा देने के लिए ””परवरिश योजना”” चलाई जा रही है. इसके तहत शून्य से 18 साल तक के बच्चों को हर महीने ₹1000 की आर्थिक मदद दी जाती है. जिले में इस योजना का लाभ 1316 बच्चे उठा रहे हैं. इसी तरह, ””प्रायोजन एवं देखरेख योजना”” विधवा या तलाकशुदा महिलाओं के बच्चों और जेल में बंद माता-पिता के बच्चों की मदद करती है. इस योजना में बच्चों को ₹4000 प्रतिमाह मिलते हैं. जिले में अब तक 572 बच्चों को इस योजना से लाभ मिला है. पुनर्वास के लिए आश्रय गृह जिले में कई आश्रय गृह भी चल रहे हैं जो बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए है. विधि-विवादित बच्चों को सुधारने और सही राह दिखाने के लिए शिक्षा, परामर्श और कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जाते हैं. 6 से 18 साल के बच्चों की देखभाल और संरक्षण के लिए इस गृह में 46 बच्चे सुरक्षित हैं, जिन्हें रहने और पढ़ने-लिखने का बेहतर माहौल मिलता है. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में अनाथ या परित्यक्त बच्चों को नया जीवन देता है. यहां शून्य से 6 साल तक के बच्चे रहते हैं और योग्य दंपती इन बच्चों को कानूनी तौर पर गोद ले सकते हैं. फिलहाल इस संस्थान में सात बच्चे रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है