साहेबगंज में अपराधियों ने युवक को गोली मार कर बाइक लूटी
साहेबगंज : रजवाड़ा में एसएच 74 पर शुक्रवार की रात अपराधियों ने पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया गढ़ निवासी राजेंद्र पटेल के पुत्र नीतेश कुमार (35) को गोली मारकर बाइक व मोबाइल लूट ली. ग्रामीणों ने ईलाज के लिए उन्हें पीएचसी पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. […]
साहेबगंज : रजवाड़ा में एसएच 74 पर शुक्रवार की रात अपराधियों ने पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया गढ़ निवासी राजेंद्र पटेल के पुत्र नीतेश कुमार (35) को गोली मारकर बाइक व मोबाइल लूट ली. ग्रामीणों ने ईलाज के लिए उन्हें पीएचसी पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. गोली उनके दाहिने बांह व पेट में लगी है.
जख्मी नीतेश कुमार ने बताया कि वे बाइक से अपने ससुराल देवरिया जा रहे थे. इस बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिया. गोली मारकर बाइक लूटने के बाद अपराधी देवरिया की ओर भाग निकले. पीएचसी पहुंचे एसआइ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
कांटी में सीएसपी से 80 हजार की लूट
कांटी. रेपुरा में शुक्रवार को एसबीआई के सीएसपी में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल लूट की घटना को अंजाम दिया. रेपुरा विद्यालय के पास स्थित सीएसपी से लुटेरों ने 80 हजार रुपये की लूट की. अपराधियों ने दो मोबाइल व सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेते गये.
सीएसपी संचालक मयंक कुमार ने बताया कि पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने लूटपाट की. संचालक ने बताया कि अपराधियों में चार नकाबपोश था. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि संचालक से लूटपाट की सूचना मिली थी. सीएसपी पर जाकर छानबीन की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर घटना का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
