मुजफ्फरपुर : हर्षवर्धन व मंगल पर परिवाद की होगी जांच

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर दर्ज परिवाद मामले में सोमवार को सीजेएम सूर्यकांत तिवारी ने सुनवाई की. उन्होंने जांच के लिए मामले को एसीजेएम (वन) रिचा भार्गव के कोर्ट के हवाले कर दिया. बता दें कि 17 जून को अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 7:39 AM
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर दर्ज परिवाद मामले में सोमवार को सीजेएम सूर्यकांत तिवारी ने सुनवाई की. उन्होंने जांच के लिए मामले को एसीजेएम (वन) रिचा भार्गव के कोर्ट के हवाले कर दिया. बता दें कि 17 जून को अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर निवासी तमन्ना हाशमी ने सीजेएम की अदालत में परिवार दायर कराया था, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आरोपित बनाया था.
छह साल में 44,000 मामले
इंडियन जर्नल आॅफ मेडिकल रिसर्च में 2017 में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार 2008 से 2014 के दौरान इन्सेफेलाइटिस के 44,000 से अधिक मामले सामने आये. इस दौरान करीब 6,000 लोगों की मृत्यु हुई.

Next Article

Exit mobile version